प्रीती तिवारी
रायबरेली में कोतवाली के भीतर थानेदार की जीप संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक बिना ड्राइवर के चल पड़ी और पूरे परिसर में नाचने लगी। इस दौरान जीप थाने की रसोई को तोड़ती हुई उसके मलबे में जाकर फंस गई। मलबे में फंसी जीप का किसी तरह इंजिन बंद कर उस पर काबू पाया गया। बाद में जेसीबी से मलबा हटाकर जीप को बाहर निकाला गया। रसोई के मलबे में फंसने से पहले काफी देर तक बिना ड्राइवर की जीप परिसर में अनियंत्रित नाचती रही थी। इस बीच थाने में मौजूद पुलिस कर्मी दहशत में आकर इधर उधर भागने लगे थे। गनीमत रही कि अनियंत्रित गति से भाग रही जीप की चपेट में कोई पुलिस कर्मी या उनके परिवार का सदस्य नहीं आया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। ऊंचाहार थाना प्रभारी के मुताबिक जीप की सफाई करते समय अचानक चाभी घूमने से गाड़ी स्टार्ट हो गई थी। हालांकि व्यावहारिक रूप से ऐसा संभव नहीं है। सीसीटीवी सामने आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। उधर पुलिस के आलाधिकारियों ने भी इस घटना पर चुप्पी साध रखी है।