Monday , December 23 2024
Breaking News

मंडी समिति में सुविधाओ के नाम पर लूट

प्रीती तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन अभियान भले ही आम जनता मानती हो। लेकिन सरकारी विभागों में एक सबसे महत्वपूर्ण माना जाने वाला मंडी समिति जो शायद इस अभियान को गंभीरता से नहीं लेता है। तभी तो रायबरेली जनपद का मंडी समिति परिसर जल भराव और बदबू से भरपूर है l रायबरेली की मंडी समिति में टैक्स वसूलने में माहिर यहां के अधिकारी और कर्मचारी साथ ही अवैध वसूली के भी कई आरोप इनके ऊपर लगते रहे हैं। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि अगर समिति के परिसर के बजबजाती नालियां उस पर पनपते गंदे कीड़े और मच्छर समिति के अंदर आने वाले किसानों के लिए बीमारी का मुख्य कारण बन सकते हैं किसानों ने इसकी कई बार शिकायत भी की लेकिन सूत्रों की माने तो वातानुकूलित कमरे में बैठने वाले समिति के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है l जबकि इसी समिति को कीटनाशक दवाओं को भी रखने का नियम है ऐसे में पुनः यह प्रश्न फिर से उठता है कि क्या मंडी समिति स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को नहीं मानती है या फिर उसको माने में और लागू करने में लापरवाही करती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page