प्रीती तिवारी
रायबरेलीl सोशल मीडिया पर एक पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल होकर क्षेत्र के हर व्यक्ति के मैसेंजर तक पहुंच गया हैl वायरल ऑडियो में बताया जा रहा है कि बछरावां थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा व एक स्थानीय व्यक्ति के बीच की बातचीत के अंश हैं, जिसमें प्रभारी निरीक्षक द्वारा समय से पैसा न पहुंचाये जाने पर अपना रोष उक्त व्यक्ति पर व्यक्त किया जा रहा हैl वायरल ऑडियो की खोजबीन पर यह मालूम हुआ कि यह ऑडियो लगभग चार माह पूर्व घटित हुई घटना का हैl जब मध्यप्रदेश पुलिस छिंदवाड़ा जनपद के क्षेत्र में हुई वारदात के आरोपी की तलाश में बछरावां थाना क्षेत्र में आई, जिसमें क्षेत्र के पटेल नगर निवासी रोशन अली पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रफी को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, तो टप्पेबाजी में की गई आभूषणों की लूट को उक्त व्यक्ति ने स्वीकार करते हुए एक स्थानीय सर्राफा व्यवसायी को बेचने की बात स्वीकारी, यह पैसे के लेन देन की बात इस व्यवसायी को बचाने के लिए ही चल रही थी, जिसमें कस्बे में तैनात सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद की भी भूमिका संदिग्ध दिखाई पड़ रही हैl इस प्रकरण में मध्य प्रदेश पुलिस के साथ आरोपी से पूछताछ के दौरान प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक फिरोज अहमद, आरक्षी मोहम्मद काशिब एवं आरक्षी राजकुमार भी मौजूद थेl फिलहाल वायरल वीडियो की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया हैl