प्रीती तिवारी
रायबरेली। नगर पालिका परिषद रायबरेली में आज एक सफाई कर्मचारी रिटायर्ड हो गया इस पर नगर पालिका परिषद में उसको ढोल नगाड़ों के साथ उसका मुंह मीठा करा कर उसे अगले जीवन और नई पारी की बधाई दी गई। नगर पालिका परिषद में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के समय नियुक्त रमेश पुत्र स्वर्गीय चुन्नी आज पालिका की सेवा से मुक्त हो गए। इसी को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संधि द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों को फूल माला से लाद कर उनका मुंह मीठा कराया और उनके नए जीवन की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान रिटायर्ड कर्मचारी ने भी कहा कि नगर पालिका में कहीं ना कहीं बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है।