प्रीती तिवारी
रायबरेली डलमऊ नायाब तहसीलदार के ऊपर गंभीर आरोप युवक को मारा थप्पड़ दरअसल पूरा मामला रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील के अंतर्गत ऐहार ग्राम सभा का है जहां पर गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य निर्माण आगे बढ़ाने को लेकर कार्य किया जा रहा था तभी एक घर को बुलडोजर से गिरते समय युवक अपने ही घर का वीडियो बना रहा था तभी डलमऊ नायब तहसीलदार ने युवक को थप्पड़ मार दिया और युवक का फोन भी जप्त कर लिया रंजीत कुमार पुत्र राम बहादुर फौजी स्वर्गीय ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे मे मेरा मकान जा रहा है और मुझे मुआवजा काम मिलने की वजह से अभी तक हमने बैनामा नहीं किया आज डलमऊ प्रशासन अचानक ही बुलडोजर लेकर मेरे घर को गिरने लगे तभी मैं वीडियो बनाने लगा और अचानक ही नया तहसीलदार ने मुझे थप्पड़ मार दिया और मेरा फोन जप्त कर लिया और रंजीत कुमार ने बताया कि मेरे घर का सारा सामान अभी मकान में ही रखा हुआ था और मुझे निकलना तक का समय नहीं दिया गया और सारा सामान मेरा अंदर ही दब गया है