प्रीती तिवारी
रायबरेली विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी का पुतला डिग्री कालेज चौराहे पर फूंक कर संसद में राहुल गांधी के बयान का विरोध किया इस अवसर पर बजरंग के जिला संयोजक सुरेश सिंह ने कहा हिंदू अहिंसा के पुजारी हैं विश्व कल्याण की भावना रखते हैं अगर हिन्दू हिंसक होता तो कश्मीर से भगाए न जाते बंगाल में यातना न सहते हां हिंदू ईंट का जवाब पत्थर से तब देगा जब अनुसूचित अशिक्षित निर्धन समाज को लालच देकर ईसाई धर्मान्तरण किया जाता है जब मुस्लिम लव जिहाद से बहन बेटियों का बलात्कार कर उनको टुकड़ों में काटा जाता है। जब गौ माता के साथ क्रुरता कर ट्रकों मे मरने पर विवश करके उनके मांस की तस्करी होती है राहुल गांधी जबाब दें इसपर क्यूं नहीं बोलते । जिला उपाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ने कहा कांग्रेस के गढ़ अमेठी रायबरेली में सांसद होते ही गौवंश तस्करी की बाढ़ आ गई राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वो स्वयं हिंदू या मुसलमान या इसाई रूप बदलकर भारत के जानता को धोखा न दे इस अवसर पर सैकड़ों बजरंगी राहुल गांधी देश के हिन्दू से माफ़ी मांगे का नारा लगा रहें थे।