Monday , December 23 2024
Breaking News

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रायबरेली में फूंका गया पुतला

प्रीती तिवारी

रायबरेली विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी का पुतला डिग्री कालेज चौराहे पर फूंक कर संसद में राहुल गांधी के बयान का विरोध किया इस अवसर पर बजरंग के जिला संयोजक सुरेश सिंह ने कहा हिंदू अहिंसा के पुजारी हैं विश्व कल्याण की भावना रखते हैं अगर हिन्दू हिंसक होता तो कश्मीर से भगाए न जाते बंगाल में यातना न सहते हां हिंदू ईंट का जवाब पत्थर से तब देगा जब अनुसूचित अशिक्षित निर्धन समाज को लालच देकर ईसाई धर्मान्तरण किया जाता है जब मुस्लिम लव जिहाद से बहन बेटियों का बलात्कार कर उनको टुकड़ों में काटा जाता है। जब गौ माता के साथ क्रुरता कर ट्रकों मे मरने पर विवश करके उनके मांस की तस्करी होती है राहुल गांधी जबाब दें इसपर क्यूं नहीं बोलते । जिला उपाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ने कहा कांग्रेस के गढ़ अमेठी रायबरेली में सांसद होते ही गौवंश तस्करी की बाढ़ आ गई राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वो स्वयं हिंदू या मुसलमान या इसाई रूप बदलकर भारत के जानता को धोखा न दे इस अवसर पर सैकड़ों बजरंगी राहुल गांधी देश के हिन्दू से माफ़ी मांगे का नारा लगा रहें थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page