प्रीती तिवारी
रायबरेली में एक हृदय को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहां मामूली कहासुनी के बाद 72 वर्षीय बुजुर्ग पति ने अपनी 68 वर्षीय पत्नी पर गरम खौलता पानी डाल दिया गर्म पानी डालने से पत्नी झुलस गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया मामला गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिहर गांव का है, जहां बसंत लाल उम्र 72 वर्ष का अपनी पत्नी रामकली उम्र 68 वर्ष से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई जिससे नाराज होकर बसंत लाल ने अपनी पत्नी रामकली पर खौलता पानी डाल दिया, गर्म पानी पड़ते हैं बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,और बुजुर्ग हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।