प्रीती तिवारी
रायबरेली-सर्पदंश से युवती की हुई मौत।कमरे से बिस्तर निकालने गई युवती सर्पदंश का हुई शिकार।सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बदाली मजरे रायपुर की घटना है । सर्प दंश की शिकार को परिजनों ने पहुंचाया नजदीकी अस्पताल।प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला अस्पताल किया गया रेफर।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बिगड़ी हालत।हालत बिगड़ती देख किशोरी को लालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे परिजन,चिकित्सकों ने मृत किया घोषित।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।