प्रीती तिवारी
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय चार गांजा तस्करों को मय कार के 16 किलो से अधिक गांजे के साथ किया गिरफ्तार, मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज सरौरा बाईपास का है जहां मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने कार से 16 किलो से अधिक गांजा बरामद करने के साथ ही चार अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया पकड़े गए सभी तस्कर महेंद्र प्रताप सिंह सोनू सिंह रोहित दीक्षित सुरेश यादव गैर जनपद के रहने वाले हैं और लंबे समय से गांजे तस्करी में लिप्त थे पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनके अपराधी के इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।