प्रीती तिवारी
महाराजगंज। जनपद का गौरव कहे जाने वाले भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनी देवी के निवास स्थान सेमरा चंदौली में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व पंचायत सदस्य के पति अशोक यादव सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान पंकज चौधरी ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि गरीबों के लिए भाजपा सरकार सबसे मजबूत पार्टी है। जिसने हर वर्ग का साथ दिया है। पूर्व पंचायत सदस्य सोनी देवी ने कहा कि हमारे वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का व्यक्तित्व ऐसा है कि जिले में कहीं भी किसी भी परिवार को यदि मुसीबत परेशानी आती है तो उसके जेहन में सबसे पहला नाम पंकज चौधरी का ही आता है । क्योंकि हर गरीब मजलूम को यह पता है कि पंकज चौधरी जब तक हैं तब तक अन्याय नामक शब्द उनके पास नहीं आ सकता है । हर गरीब मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए पंकज चौधरी हमेशा आगे ही रहे हैं। वही अशोक यादव ने कहा कि हम सबका यह सौभाग्य है कि आज हम सब के बीच में हमारे सांसद और मंत्री पंकज चौधरी जी मौजूद हैं । जिन्होंने क्षेत्र के विकास में कभी भी जाट-पात, धर्म को आगे नहीं आने दिया और हर वर्ग का विकास करने का अपना अथक प्रयास किया । उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी जी के नेतृत्व में जनपद में तमाम विकास कार्यों को अंजाम दिया है और आगे भी उनका आशीर्वाद इसी तरह महाराजगंज जनपद में बना रहेगा तो महाराजगंज जनपद में भी विकास की गंगा बहने लगेगी।