प्रीती तिवारी
रायबरेली। एक मां ने अपने अपने बेटे के साथ हुई मार पित पित के मामले में अपने पति के साथ-साथ पट्टीदारो को भी आरोपी बनाते हुए शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। नुसरत अली पत्नी अजमेरी निवासिनी खाली सहाट बदाला मस्जिद थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति से उसके दो पुत्र हैं जिनकी उम्र 15 और 13 वर्ष है। लेकिन उसका पति अजमेरी सारा पैसा जुए और शराब में खर्च कर देता है । बच्चों को भी खाने पीने को कुछ नहीं देता है। जिसकी कई बार उसने अपने परिवार में देवर जहीर अहमद, देवरानी रेहाना व परिवार के अन्य लोगो से शिकायत की । परंतु घर के सभी लोग उसके पति का ही साथ देते थे । आज जब 13 वर्षीय बेटे यासीर ने अपने पिता अजमेरी से ब्रेड मांगने की बात कही । इसी बात पर अजमेरी और अन्य लोग मिलकर यासीन को जमकर गालियां देते हुए पूरी तरह से मारा पीटा । जिससे उसके हाथ से पीठ व पैर में चोटे आई हैं। इस मामले की जानकारी जब मां नुसरत को हुई तो उसका भी कलेजा फट गया और उसने पहले अपने बच्चे का इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंची। जहां ये बताया गया की पुलिस केस है पहले शिकायत दर्ज करवा आओ । बच्चे की हालत देख मां का दिल नहीं माना और अपने परिवार की चिंता ना करते हुए अपने बेटे को न्याय दिलाने लाने के लिए शहर कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। अब देखना यह है की इस मामले में शहर की पुलिस क्या करती है।