प्रीती तिवारी
रायबरेली। अमेठी सांसद के० एल० शर्मा रायबरेली अपने रायबरेली दौरे पर आज अंबेडकर नगर के सुद्धो पब्लिक स्कूल पहुंचे । रायबरेली मिल एरिया क्षेत्र के अंबेडकर नगर में अपने दौरे पर पूर्व सांसद एवम स्वतंत्रता सेनानी मसूरिया दीन पासी को श्रद्धांजलि अर्पित की।बताया जाता है की सांसद केएल शर्मा का कार्यक्रम आज अंबेडकर नगर के पार्क में मूर्ति के माल्यार्पण का था परंतु वहां पर जल निगम द्वारा खुदाई और गिट्टी डाल दी गई थी इसी कारण आनन फानन में अमेठी सांसद का कार्यक्रम बदल कर स्कूल में कराया गया। इससे पूर्व भी राहुल गांधी के कार्यक्रम से पूर्व भी सड़क खोदे जाने की बात सामने आई थी।इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी व नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेठी सांसद का जोरदार स्वागत किया और सांसद के एल शर्मा ने लोगों से नगर के क्षेत्र के बारे में भी जानकारी की । वही शहर के सभासदों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। रायबरेली जनपद कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है और यहां के सांसद राहुल गांधी का भी क्षेत्र है लेकिन जब सांसद के एल शर्मा से मीडिया ने शहर की समस्याओं के बारे में बात की तो उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष की तरफ इशारा किया और मीडिया से ही सरकार बनने की मांग कर बैठे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा की मीडिया अगली बार सरकार बना दे उसके बाद।