प्रीती तिवारी
रायबरेली में पांचवें चरण का चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदान केंद्रों व मतदाताओं पर नजर बनाए हुए हैं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल अपनी टीम के साथ पूरे जिले में हर मतदान केंद्र और मतदाताओं के बीच संबंध बनाए हुए हैं कई बूथों पर जाकर लोगों से बात भी करते हैं और किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो उसको भी हल करने की जल्द से जल्द कोशिश करते नजर आ रहे हैं कई ऐसे बूथ हैं जहां पर नाम न होने और ईवीएम में खराबी की बात मतदाता करते हैं तो वह तुरंत समस्या का हल करते हैं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व एसपी बाहर से आए कर्मचारियों को भी हर तरह की सुविधा देने की कोशिश कर रहे हैं किसी भी कर्मचारी को कोई समस्या ना हो इसके लेकर नाश्ता, पानी, मेडिकल हर तरह की सुविधा की जानकारी भी ले रही है साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कहीं से भी किसी प्रकार की कोई भी स्वास्थ्य संबंधित कर्मचारी या मतदान केंद्र पर मतदाता के स्वास्थ्य में गड़बड़ी होती है तो उसके लिए तुरंत उसको स्वास्थ्य सुविधा दी जाए फिलहाल रायबरेली में अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की बात सामने नहीं आई है सुबह से मतदान का प्रतिशत भी अच्छा चल रहा है और प्रशासन आगे भी इसी तरह का मतदान कराने की कोशिश करती रहेगी।