महराजगंज। जिले में कहने को तो नारी शक्ति और महिलाओं की सुरक्षा की बात कही जाती है। लेकिन जिले के चिथुवा रोड बलुवही धूश पुरुषोत्तम टोला के सामने अनिल गुप्ता पुत्र फुन्नी गुप्ता की दुकान पर शाम से ही शराबियों के आतंक से आम जनता बेहाल है। वहीं केवल एक दुकान के चलते महिलाओं का भी शाम ढलते निकालना दुभर हो जाता है ।कानून व्यवस्था तो बनी हुई है लेकिन उसका मजाक कुछ इस तरह उड़ाया जाता है कि चाय पान की दुकान और होटल में लोगो को बैठाकर शराब पड़ोसी जाती है यही नहीं इस इलाके के दुकानदारों और शराबियों का इतना तगड़ा गठबंधन चलता है कि उनके इस कार्यों का यदि कोई विरोध भी करता है तो उसे अपनी इज्जत और जान दोनों जोखिम में डालनी पड़ती है। कहा तो यह भी जाता है कि थाने की पुलिस क्षेत्र में गस्त भी करती है लेकिन वह भी केवल दिखावे मात्र को भटकती नजर आती है। बताया जाता है कि मयखाने से लेकर थाने तक में एक दूसरी की भरपूर सांठ गांठ चलती है और इसी का नतीजा है कि महिलाएं शाम ढलते ही अपने घरों में ही रहना ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं । जबकि भाजपा सरकार कहती की रात के 12:00 बजे 12 साल की बेटी कहीं भी गहने पहन कर जा सकती है। लेकिन इस थाना क्षेत्र में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई देता है। जबकि सरकार भाजपा महिलाओं की सुरक्षा का दावा करती है।