महाराजगंज। कहते हैं की परदेश में जब कोई अपना मिलता है तो उससे मिलकर परदेश में रहने वाले लोगों को अपनेपन का एहसास होता है । लेकिन जब इसी बात का फायदा जालसाज लोग उठाने लगे तो फिर मामला उल्टा हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला महाराजगंज जिले में देखने को मिला जहां के रहने वाले प्रमोद ने महाराजगंज के थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने किसी तरह पैसे जोड़कर विदेश में जाकर कमाने और अपना परिवार चलाने की सोची और किसी तरह पैसे जोड़कर विदेश कमाने गया। तो उसे वहां पर सही काम नही मिला । फिर भी वह काम की तलाश में था। इधर प्रमोद के बीजा का समय भी समाप्त हो गया। बस यही से प्रमोद का सारा मामला उल्टा हो गया। परदेश में ही प्रमोद की मुलाकात महाराजगंज के मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी पुत्र ताहिर अली अंसारी पोस्ट
वोदना थाना ठूठीबारी जिला महाराजगंज से हुई। जिसने जिसने वीजा की डेट बनवाने का आश्वासन दिया और 70000 रुपए की डिमांड की। प्रार्थी ने किसी तरह 60 हजार रुपए की व्यवस्था करके अंसारी को दिया। लेकिन अंसारी ने न तो प्रार्थी के वीजा की डेट ही आगे करवाई और ना ही उसे कहीं काम पर लगवाया। उल्टा जो पैसा पीड़ित ने श्री अंसारी को दिया था वह पैसा अंसारी हजम कर गया और मांगने पर मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा। पीड़ित जब हिंदुस्तान वापस आया तो उसने एक बार फिर अंसारी के घर पर जाकर भी अपना पैसा वापस करने की बात कही। लेकिन उसके घर के लोगों ने भी प्रार्थी को मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भगा दिया। पीड़ित आज भी अपने पैसे के लिए भटक रहा है और इस तरह के लोग हिंदुस्तान से बाहर जाकर हिंदुस्तान की छवि भी खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जबकि पीड़ित ने पैसा ऑन लाइन के माध्यम से दिया है और उसके साक्ष्य भी पीड़ित के पास है। पीड़ित ने जल्द से जल्द बकाया रुपया दिलवाने की गुहार लगाई है।