Saturday , October 5 2024
Breaking News

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

शैलजा विक्रम

रायबरेली । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, शहर के सामुदायिक केंद्र रतापुर चौराहे पर स्थित आयोजित विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें अपने प्राण गंवाने व विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतवासियों को नमन किया गया, भारत का विभाजन अभूतपूर्व व मानव विस्थापन और जबरन पलायन की एक ऐसी कहानी है जिसमें लाखों लोगों ने ऐसे वातावरण में नए घर तलाशे जो उनके लिए अजनबी और प्रतिरोधी थे, आस्था और धर्म पर आधारित हिंसक विभाजन की कहानी होने के साथ-साथ एक ऐसी कहानी भी है कि कैसे एक जीवन शैली और सह अस्तित्व अचानक समाप्त हो गया जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी,देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता नफरत और हिंसा की वजह से जहां हमारे लाखों भाई बहनों को विस्थापित होना पड़ा वहीं अपनी जान तक गंवानी पड़ी उन्हीं लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस के तौर पर मनाया जाता है, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जीजीआईसी स्कूल की लड़कियों के साथ प्रदर्शनी को देखा वहीं सभी जनपद वासियों से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी को देखने का आग्रह भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page