शैलजा विक्रम
आखिर गुरुबक्शगंज क्षेत्र में कब तक होती रहेंगी लूट और चोरी जैसी घटनाएं ये बड़ी बात!
गुरुबक्शगंज,रायबरेली गुरुबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खगिया खेड़ा में बीते छःमाह से लगातार बकरी चोरी व ई रिक्शा चोरी की घटनाएं लगातर चलती चली आ रही हैं गुरुबक्शगंज पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए मोहम्मद सुहैल पुत्र स्व मोहम्मद हसन निवासी ग्राम खगिया खेड़ा ने बताया कि प्रार्थी अपने घर के दरवाजे सो रहा था बगल में बकरी बंधी हुई थी तभी चार पहिया वाहन से आए चोरों से चार पहिया सड़क पर खड़ी की और उतर कर नीचे आए लेकिन प्रार्थी को यह नही मालूम था कि ये लोग बकरी चुराने के चक्कर में नीचे उतरे हैं यह देख प्रार्थी फिर जा के लेट गया जैसे ही प्रार्थी को नींद आईं की वहां पर बंधी तीसरी बकरी चिल्लाने लगी तभी प्रार्थी तुरंत उठाकर देखा तो चोर चार पहिया में एक बकरी और एक बकरा लेकर फरार हो गए थे तभी प्रार्थी ने मोटर साइकिल से उनका पीछा किया लेकिन चोरो को पकड़ने में प्रार्थी नाकाम साबित हुआ फिर उसके थोड़ी देर बाद लालगंज की तरफ़ से छोटा हांथी डाला आ रहा था और प्रार्थी के घर के थोडा आगे रुका जैसे ही रुका प्रार्थी डाला के करीब गया देखा तो उसमें बकरियां लदी हुई थी तभी प्रार्थी ने तत्काल ११२ डायल कर पुलिस को सूचना दी और बकरियों से लदे डाले को तबतक रुकवाकर रखा जबतक ११२ मौके पर नहीं पहुंच गईं मौके पर पहुंची डायल ११२ ने डाले में बैठे सभी को बुलाकर पूछ तांच की और डाले में लदी बकरियों को देखा डाले का नंबर नोट किया और उसके बाद डायल ११२ वहां से चली गईं। जब सुबह हुई तो प्रार्थी ने थाना गुरुबक्शगंज में लिखित शिकयत दर्ज की उसके बाद गुरुबक्शगंज पुलिस की तरफ़ से प्रार्थी को शिकयतदर्ज करने के बाद बोला गया की अभी मौके पर चलकर देखता हूं लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मौके पर गुरुबक्शगंज का कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है।जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि क्षेत्र में अगर हत्या,लूट या चोरी जैसी कोई घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए तो तत्कल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल की जांच पड़ताल कर हत्या,चोरी,लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और आरोपी को पकड़े जानें पर तत्काल जेल की सलाखों में डाला जाए।