महराजगंज। विदेश में पैसा कमाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले व्यक्ति के साथ यदि भारत की पुलिस वाला अपना सर झुका कर हाथ मिलती हुई दिखे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे जिले की पुलिस आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कितनी सक्रिय रहती है । वह भी तब जब यह मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जिले के कप्तान के पास तक दर्ज हो। जिसमे साफ कहा गया है की विदेश में रह रहे युवकों को ठगा हो और उन्हें खाड़ी देश में छोड़कर भाग आया । जिसकी महाराजगंज जनपद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है । लेकिन सवाल यह उठता है की विदेश में रहने वाले युवकों की खोजबीन के लिए आखिरकार क्यों भारत सरकार शांत बनी बैठी हुई है। जिसका सबसे बड़ा कारण जो सामने आ रहा है वह एक वायरल फोटो का है जिसमें जिसमें जिस युवक के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने जिले के युवकों को विदेश में काम के नाम पर उनके साथ धोखाधडी की है। उसी के साथ थाने के थाना प्रभारी अपनी फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला महाराजगंज जिले का है जहां पुलिस अधीक्षक जनपद- महराजगंज से प्रमोद यादव पुत्र रणधीर यादव, निवासी- मोहल्ला, शिवनगर नगरपालिका परिषद महराजगंज ने शिकायत दर्ज करवाई है की उनकी रोडवेज
के सामने दुकान है। जहाँ पर बिगत 3 माह पूर्व दिलसाद पुत्र सत्तार, निवासी ग्राम विशुनपुरवा टोला, बैरियां,
कुछ काम के सिलसिले में आए और हमसे बोले की अगर कोई विदेश जाना चाहता हो तो बताइएगा मैं विदेश भेजने का काम करता हूं, हमारे लोग विदेश में रहते है अच्छा काम में लगवा दूंगा, मेरा परिचित उमेश को विदेश में काम करने की इच्छा थी जिस पर प्रमोद ने दिलसाद से बात करवाया और दिलसाद ने उसको विदेश भेजनें के लिए पासपोर्ट और खाते के माध्यम सत्तर हजार और नगद सत्तर हजार टोटल एक लाख चालीस हजार रुपए ले लिए। जिसके बाद उमेश को ओमान टूरिस्ट वीजा पर भेज दिए। तबसे आज 3 महीने से उमेश वहाँ फसा पड़ा है कोई काम नहीं कर रहा, पीड़ित ने कई बार दिलसाद से बोला की अगर काम नहीं दिलवा पा रहे हो तो उसको वापस बुला दो और जो रुपए लिए हो उसको लौटा दो, मगर उक्त व्यक्ति अब ना तो प्रमोद का कॉल रिसीव कर रहा है और ना उमेश को वापस बुला रहा है, उमेश के घर के लोग काफ़ी परेशान है, उक्त व्यक्ति काफ़ी मनबढ़ किश्म का है। फ़ोन करने पर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देता है।