रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा
रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में योगी आदित्यनाथ सिंह यहाँ जनसभा करने पहुंचे हैं। यहाँ लालगंज के ऐहार में बालहेश्वर् मन्दिर प्रांगण के भीतर बनाये गए सभा स्थल पहुँचने से पहले योगी आदित्यनाथ ने भगवान् शंकर का दर्शन किया। दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ सभा स्थल पहुंचे तो हर हर महादेव के नारों से मतदाताओं में जोश भरा। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सपा और कांग्रेस को राम विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव अब राम भक्त और राम द्रोहियों के बीच सिमट गया है। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राहुल गांंधी को घेरते हुए कहा कि राहुल और पाकिस्तान का कोई संबंध है जिसे मैं नहीं समझ पाया। योगी आदित्यनाथ इस दौरान प्रियंका गांंधी के उस सवाल का जवाब भी दे गए जिसमें उन्होंने कहा था कि दस साल में भाजपा ने यहाँ क्या किया। इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मैं उनसे पूछता हूँ कि पैसठ वर्षों में उन्होंने क्या किया। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान हर घर नल और फ्री राशन जैसी योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दस वर्षों में ये किया है।