प्रीती तिवारी
रायबरेली-पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर जहाँ राजनीतिक पार्टियां जोर-जोर से अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं। जैसे-जैसे प्रचार के एक-एक दिन काम होते जा रहे हैं। वैसे-वैसे रायबरेली की लोकसभा 36 पर विजय पाने के लिए चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी सब अपना अपना दम झोंक रहे हैं। जहां बीते कई दिनों से राहुल गांधी यानि कि अपने भाई को जीतने के लिए प्रियंका गांधी लगातार जी तोड़ मेहनत कर एक-एक दिन में 8 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं व रैलियां कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं वहीं आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा हुई जिसमें प्रचार प्रसार के दौरान आज राहुल गांधी एक ऐसी दुकान पर पहुंच गए जहां दुकान वाला भी आश्चर्यचकित रह गया कुछ देर तो वह सोचता रहा,कि वह सपना देख रहा है।यह हकीकत। लेकिन जब दुकान पर राहुल गांधी पहुंचे तो पहले उसका हाल-चाल जाना और कहां की जरा दाढ़ी सेट कर दो लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां राहुल गांधी नामांकन के बाद आज रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ प्रचार किया। और भरे मंच पर प्रियंका गांधी को बुलाकर प्यार और दुलार भी किया। भाई बहन की जोड़ी ने पूरे भारत में धमाल मचा दिया है। राहुल गांधी ने प्रचार के बाद एक नाई की दुकान पहुंचकर दाढ़ी बनवाई। जब राहुल दाढ़ी बनवा रहे थे तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई। मिथुन की हेयर कटिंग की दुकान पर पहुंचे राहुल राहुल गांधी का काफिला लालगंज से जाते समय अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित मिथुन की बाल कटिंग की दुकान पर रुक गया। जहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई। हालांकि इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे।इसी बीच वहां कुछ युवा पहुंच गए और उन्होंने राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया तो उन्होंने सपा की टोपी लगाए गौरव यादव नामक युवक को अपनी जेब से टॉफी निकाल कर दी। इसके बाद राहुल गांधी ने नाई को दाढ़ी सेट करने के 500 रुपये दिए। इसके बाद राहुल गांधी आगे के सफर के लिए रवाना हो गए।