प्रीती तिवारी
रायबरेली। विश्व हिंदू परिषद रायबरेली द्वारा शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए पूज्य संतो ,विहिप के मार्गदर्शक मंडल के संतों ,व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें हम सभी को क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र का उद्बोधन प्राप्त हुआ। व उनके साथ प्रांत मंत्री देवेन्द्र भी उपस्थित रहे। स्वामी दिब्या नन्द जी महाराज बड़ा मठ डलमऊ ने कहा की समस्त संत समाज सभी मतदाताओं से आह्वान करता है कि वो शतप्रतिशत करें स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज सर्वोदय आश्रम लालपुर लालगंज ने कहा समस्त समाज को राष्ट्र हित धर्म हित समाज हित के लिए सभी को शतप्रतिशत मतदान करना आवश्यक है। क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र ने कहा हम सभी को मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्र के लिए अपनी सनातन धर्म के लिए व समाज के उत्थान के लिए सभी मतदाताओं से आग्रह हैं कि वह अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस बैठक में स्वामी राधे दास जी महाराज गदयानी आश्रम। स्वामी खड़े स्वरानंद जी महाराज।सेमरी, आश्रम। स्वामी निर्मल दास जी महाराज हनुमान मठ मुंशी गंज। स्वामी नरेन्द्र सरस्वती जी महाराज, स्वामी गोविंद गिरीजी महाराज।, स्वामी कृष्णानंद महाराज संकट मोचन धाम , व अन्य कई मंदिर व मठों के तीर्थ पुरोहितो का मार्गदर्शन व आशीर्वाद सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
बैठक की रूपरेखा प्रांत मंत्री देवेन्द्र जी द्वारा तैयार की गई।
इस बैठक में जिलेभर के पूज्य संतों के साथ जिलाध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद विवेक सिंह,जिला मंत्री धनंजय पांडे, विभाग अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, प्रान्त गौरक्षण संवर्धन प्रमुख हरिश्चंद शर्मा, प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी, नगर अध्यक्ष आलोक शाक्य, जिला सह मंत्री संतोष सोनी, जिला संयोजक सुरेश सिंह विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा जिला उपाध्यक्ष पद्मजा मिश्रा, विभाग संयोजिका मात्र शक्ति बीना, राही अध्यक्ष ललित पांडेय , हरचंदपुर अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, सलोन अध्यक्ष संजय तिवारी ,व सभी प्रखंडों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।