Monday , December 23 2024
Breaking News

भाजपाइयों ने की कांग्रेसी महिलाओं से अभद्रता

प्रीती तिवारी

रायबरेली। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है । वैसे ही वैसे चुनावी रणनीति अब गाली गलौज और मारपीट में उतर आई है। कांग्रेस की आधा दर्जन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आज चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा समर्थको ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ अभद्रता गाली गलौज के साथ-साथ थाना पुलिस में बंद करवाने की धमकी भी देने लगे। महिलाओ का कहना है की जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो गारंटी कार्ड आप लोग गली मोहल्ले में बांटी जा रही है उसमे मतदाताओं का नाम पता,मोबाइल नंबर सहित पूरी जानकारी लेकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है। जिस कारण से आप सब लोगों को जेल भेजा जा सकता है। वही इन महिला कांग्रेस कमेटी की सदस्यों का कहना था कि कांग्रेस गारंटी कार्ड में नीचे की पर्ची केवल इसलिए फाड़ के रख ली जा रही है। जिससे कि पता चल सके की कांग्रेस के कार्यकर्ता किस-किस वार्ड में और किन-किन लोगों से मिलकर आए हैं। यह कांग्रेस की अपनी राजनीति है । कांग्रेस के पूरे गारंटी कार्ड में कहीं भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित कोई भी बात नहीं है । लेकिन फिर भी दुष्प्रचार करके कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। महिलाओ का कहना है की हार को देखकर अब बेलगाम भाजपाई कार्यकर्ता विपक्ष के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी करने लगे हैं। कुल मिलाकर इस मामले की शिकायत शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई है । अब देखना यह है कि धीमे-धीमे यह चुनाव किस करवट जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page