प्रीती तिवारी
रायबरेली।जी हां जिले में लगातार हो रही है जानलेवा मारपीट,फिर भी दुरुस्त कानून व्यवस्था बताई जाती है।हाल यह है की बरसात के पानी को हटाने के लिए सीढ़ी लगाने पर हाथ तोड़ दिया जाता है । मामला थाना गदागंज का है जहा केशकली पत्नी दिनेश कुमार ( पासी) ग्रा0 निवासी शिवाला पुरवा जलालपुरधई थाना गदागंज ने गांव के ही सन्दीप कुमार पुत्र बुद्धीलाल पासी 2. मोनू कुमार पुत्र बुद्धीलाल पासी 3. संजय कुमार पुत्र बुद्धीलाल पासी 4. कुलदीप कुमार पुत्र बुद्धीलाल पासी 5 रामप्रसाद पुत्र शीतलदीन पासी 6. दशरथ पुत्र सूरजदीन की शिकायत दर्ज कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसके पुराने घर पर सीढी लगाने को लेकर उक्त लोग गाली गलौज करते हुए मेरे जेठ सुरेश को लाठी इन्डों से हमला कर मारा पीटा जिसमें उसके जेठ को व उसे भी अन्दरूनी चोटें लगी हुई है तथा जाते जाते हमलावरों ने धमकी भी दी की कही
शिकायत करोगे तो तुम्हें फिर मारेंगे। कुल मिलाकर पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है । जबकि पीड़िता के जेठ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि पीड़ितो का कहना है थाने से उनसे धन की मांग की जा रही है जबकि आरोपी अभी भी फरार है।