प्रीती तिवारी
रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में बिजली का फीडर सही करते समय लाइनमैन खंबे के पोल में चढ़ा हुआ था। तभी बिजली का करंट लगने के बाद वह नीचे गिर इसके बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे नजदीकी सीएससी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।वहीं हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सर्वेश कुमार जोकि सिंघोतारा गांव का रहने वाला है। परिवारजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करवाने की बात कही जा रही है।