Saturday , October 5 2024
Breaking News

60 % में सिमटकर रह गया रायबरेली का चुनाव

प्रीती तिवारी

रायबरेली।आखिरकार 2024 लोकसभा चुनाव की सबसे गर्म सीट रायबरेली का चुनाव समाप्त हो गया। कुछ घटनाओ को छोड़ दिया जाए तो पूरा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया भीषण धूप में लोगों ने मतदान करने में कोई कॉल कसर नहीं छोड़ी निर्वाचन विभाग की माने तो जिले में 60% के लगभग मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया । जिसमे विधान सभा वार मतदान प्रतिशत बछरांवा विधानसभा — 59.91%, हरचंदपुर विधानसभा –59.94%,सदर विधानसभा — 57.33% , सरेनी विधानसभा 55.39%, ऊँचाहार विधानसभा 57.08% रहा । इस दौरान तमाम मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम न होने का भी दर्द झेलना पड़ा बुजुर्ग महिलाएं पुरुष जब मतदान केंद्र पर पहुंचे और उनका नाम नहीं मिला तो निराशा ही हाथ लगी वहीं जिन मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग भी किया उन्होंने बेरोजगारी महंगाई शिक्षा सुरक्षा आदि मुद्दे को भी अपने जेहन में रखकर वोट डालने की बात कही कुछ नहीं परिवर्तन के नाम पर अपने मत का प्रयोग किया तो किसी ने मजबूत सरकार के नाम पर मतदान किया अब 4 जून को पता चल पाएगा कि कौन प्रत्याशी कितने पानी में था और किस प्रत्याशी को जिले की जनता ने कितना पसंद और कितना पसंद किया लेकिन जिस तरह 15 दिनों से रायबरेली की सीट जो पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रही वह अब 4 जून की चर्चा में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page