प्रीती तिवारी
रायबरेली के लोकसभा चुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है लेकिन इस दौरान तमाम खामियां भी देखने को मिली । जिसमें मतदाताओं को परिचित न मिल पाने की सबसे बड़ी शिकायत थी जिसका उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ा वही भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भी अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया उसी जगह के आगे प्रत्याशी राहुल गांधी विहार सुबह ही लखनऊ से रायबरेली के लिए और रास्ते में पड़ने वाले चुरुआ मंदिर में भी दर्शन किया। इसके बाद रायबरेली में बछरावां के गांंधी इंटर कालेज पहुंचे जहां पर उन्होंने मतदान का जायजा लिया। इस दौरान बूथ के सामने राहुल गांंधी के खिलाफ लगे नारे, राहुल गांंधी वापस जाओ के लगे नारे, भाजपाइयों ने जमकर जय श्रीराम के भी नारे लगाए। इन सबके बीच में कमिश्नर रोशन जैकब ने भी रायबरेली में मतदान का जयाजा लिया। वही मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनपुर की जनता ने मतदान बहिष्कार की बात कही थी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ग्रामीणों को मनाने पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीणों ने दिनेश प्रताप सिंह को बैरग वापस भेज दिया । लोगो का साफ कहना था की रोड नहीं तो वोट नहीं। इसी बात पर ग्रामीण अड़े रहे। उनका कहना है की प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले क्यों नहीं ध्यान दिया । आज जब वोट चाहिए तो नेता भी दरवाजे पर खड़े हो रहे हैं।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई की खुलेआम गुंडई की भी शिकायते आई । बताते है की एक दर्जन लोगों व प्रशासन के साथ पहुंकर कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से बस्ता की पर्ची बांट रहे लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए फरार हो गए। यह मामला सदर तहसील क्षेत्र के बेला खरा का बताया जा रहा है।