प्रीती तिवारी
रायबरेली। जिले में तेज बारिश के चलते जनता समस्याओं से जूझ रही है। आज भी घंटो तेज बारिश हो रही थी जिससे जनता आवागमन और अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है । इस समय सारे राजनेता लोक सभा चुनाव के बाद से अपने घरों में बैठे दिखाई दे रही है। जिस पर आज बरसात में ही सदर विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की छोटी बहन पूनम सिंह ने राही ब्लाक के बेला बेला ग्राम सभा गांव के पूरे पतई पहुंची। जहां बरसात के पानी की परवाह न करते हुए लोगो ने पूनम सिंह का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। इस दौरान पूनम सिंह ने लोगों की बिजली पानी रोड की समस्याएं जानी और यह आश्वासन दिया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उनका निराधार किया जाएगा।उन्होंने कहा की इस बरसात में जनता जिस तरह समस्याओं से जूझ रही है उस गंदगी ,जलभराव और दूषित पानी के बीच ये राजनेता 24 घंटे भी रहकर दिखाए तो उनके विकास की असलियत समझ में आ जाएगी। पूनम सिंह के पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर जाग उठी और अखिलेश सिंह अमर रहे, पूनम सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए । लोगो का साफ कहना था कि उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में सभी राजनेताओं को अवगत कराया जा चुका था लेकिन किसी ने नही सुनी। लेकिन जैसे ही लोगो ने अपनी समस्याओं को बताया तो बहन पूनम सिंह ने भारी बारिश होने के बावजूद हमारी समस्या सुनने के लिए पहुंची। जिसने यह साबित कर दिया कि आज के समय में जनता को सभी राजनेताओं ने अकेला छोड़ दिया है केवल पूनम सिंह में ही यह जज्बा देखा की उन्होंने खराब मौसम आंधी तूफान की भी परवाह नही की और हम सबका दुख दर्द सुनने पहुंची।