प्रीती तिवारी
रायबरेली। बुधवार की सुबह करीब दस बजे घर से तरबूज लाने को कहकर निकले भाई-बहन सरेनी के मल्लाही घाट रालपुर में गंगा नदी में डूब गए । इससे कोहराम मच गया। कोतवाल ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में जाल डलवाया तब करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद भाई बहन का शव गोताखोरों ने ढूंढ लिया है। बच्चे व बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । थाना क्षेत्र के पूरे मत्तू मजरे रालपुर गांव के रहने वाले रामनरेश की बेटी गुड़िया उम्र करीब 13 वर्ष व बेटा कृष्णा उम्र करीब 11 वर्ष आज सुबह करीब दस बजे घर से तरबूज खाने को कहकर मललाही घाट के लिए निकले और दोनों भाई बहन गंगा में नहाने लगे । इस बीच कृष्णा नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा गुड़िया ने भाई को डूबते देखा तो उसे बचाने दौड़ी लेकिन गहराई अधिक होने के चलते दोनों डूब गए । उधर जब काफी देर के बाद भी दोनों घर नहीं लौटे तो राम नरेश की पत्नी सीमा दोनों को खोजते खोजते गंगा घाट पहुंची जहां दोनों को घाट किनारे न देखकर अवाक रह गई । उसने आवाज लगाया तो ग्राम प्रधान कमलेश यादव समेत सैकड़ो ग्रामीण घाट पर पहुंचे और दोनों की तलाश में जुट गए। इस बीच सूचना मिलने पर कोतवाल संजय कुमार नायब तहसीलदार शम्भू शरण पाण्डेय भी घाट पर पहुंच गए।और स्थानीय गोताखोरों को बुलवाकर नदी में जाल डलवाया तो करीब 3 घंटे की मसाक्कत के बाद पचास मीटर दूर गुड़िया व कृष्णा का शव मिल गया। पुलिस ने गुड़िया व कृष्णा के शव को कब्जे में ले लिया है।