प्रीती तिवारी
रायबरेली। सरेनी के एक गांव में नाबालिक भाई बहन तरबूज खाने गंगा नदी के किनारे गए हुए थे । तरबूज खाने के बाद गंगा में स्नान करते समय दोनो भाई बहन नदी में डूब गए जिसमे बहन का शव बरामद कर लिया गया है। भाई बहन के गंगा नदी में डूब जाने की सूचना से पूरे गांव में कोहराम सा मच गया है। गंगा नदी में डूबे भाई बहन में राज पुत्र रामनरेश (14) श्रेजल पुत्री रामनरेश (13) पूरे मत्तू मजरे रालपुर के बताए जाते है । स्थानीय गोताखोर लगे हुए है। लोग दुआए भी कर रहे है की बच्चे सुरक्षित हो। लेकिन बच्ची के शव बरामद होने से उनके भी हौसले टूटने लगे है। इस घटना के सूचना पर डायल 112, भी पहुंची है । वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कमलेश यादव ग्राम प्रधान रालपुर ने बताया की बच्ची का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है । लेकिन पांच घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है । गोताखोर अथक प्रयास करने में लगे है।