प्रीती तिवारी
रायबरेली में अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं ने मामूली कहासुनी को लेकर खाया जहर, एक महिला की हुई दर्दनाक मौत वहीं दो की हालत गंभीर, पहला मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां कल्पना 24 वर्ष में मामूली कहासुनी को लेकर जहर खाया लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती जहां हालत गंभीर होने पर एम्स रायबरेली के लिए किया गया रेफर, वहीं दूसरा मामला मिलेगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकधौरहरा गांव का है जहां की रहने वाली ममता उम्र 35 ने घरेलू विवाद के चलते जहर खा लिया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीसरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का है जहां की रहने वाली निशा उम्र 22 वर्ष में जहर खाकर जान देने की कोशिश की जिसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।