प्रीती तिवारी
रायबरेली। पति और मां को छोड़कर प्रेमी संग विवाहिता हुई फरार विवाहिता के पति और उनके स्वजन ने अपने आसपास के क्षेत्र में की तलाश नहीं लगा सुराग। शिकायती पत्र देने के बाद भी डलमऊ पुलिस विवाहिता का नहीं लगा सकी सुराग। दर-दर भटक रहे परिजन। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे विश्राम गांव का है जहां की रहने वाली एक महिला की शादी हरदोई जनपद के एक युवक के साथ बड़े ही धूमधाम से परिजनों ने की थी। लेकिन शादी के डेढ़ साल बीत जाने के बाद महिला को बेला खारा थाना भदोखर निवासी एक युवक के साथ प्रेम हो गया और वह पती को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई। पति की शिकायत के बाद भी डलमऊ पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। उक्त घटना के 3 दिन भी जाने के बाद भी डलमऊ पुलिस विवाहिता का नहीं लगा सकी सुराग पति दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर। अब देखना यह है कि पीड़ित पति को न्याय मिलता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।