प्रीती तिवारी
रायबरेली / बेला भेला ग्राम सभा के ढकरिया का रहने वाला युवक है |
युवक का कहना है इंसाफ के लिए दर – दर भटक रहा है ना तो थाने में इसकी कोई सुनवाई हुई और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने पर इसे कोई न्याय नहीं मिला
मामला 18 तारीख करीब 2:00 बजे का है जब युवक की पत्नी अकेले घर पर अपने मायके जाने के लिए तैयार हो रही थी तभी कुछ लोग उसके घर में अचानक घुस जाते हैं
वह श्रृंगार कर रही थी उसके साथ गलत करने का प्रयास किया बचाव किये जाने पर घुसपैठिए मारने लगे किसी तरह वहां से बच बच्चा कर वह निकल गई वहां से थोड़ी दूर पर उसका पैत्रक घर था वहां पहुंचकर अपने सास – ससुर से पूरी बात बताई उसके घटना बताने पर उसके साथ सास – ससुर घटनस्थल पर पाहुचे तो उनकी एक कुरिया घुसपैठियों ने गिरा दी थी और उसकी सोने की चेन अंगुठी ज्योरात आदि लूट कर वह लोग फरार हो चुके थे युवक की पत्नी ने युवक को फोन करके घटना की जानकारी दी युवक दिहाड़ी मजदूर है युवक घर पहुंचा घर पाहुंचने पर उसने घर की हालत देखी युवक का घर छप्पर का था जो गिराया जा चूका था युवक का कहना है कि भदोखर थाने जाने पर अप्लिकेशान नहीं लिया गया |
और पुलिस अधीक्षक कार्यालय अप्लिकेशान लेकर पहुंचा साहब से मुलाक़ात हुई न्याय दिलाने का आश्वासन मिला पर युवक को अभी तक इन्साफ नहीं मिला क्या इसे इन्साफ मिलेगा या ये दर दर ऐसा ही भटकता रहेगा |