प्रीती तिवारी
रायबरेली। मामला रायबरेली जनपद के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेनी माधवगंज का है जहां पर भठ्ठो में काम करने वाला एक मजदूर का शव भट्टे के पीछे बाग में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सरेनी पुलिस को सूचना दी मौके पर सरेनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी । वहीं सूत्रों की माने तो मृतक युवक बाहर का रहने वाला है जो काम करने के लिए आया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही पुष्टि हो पाएगी। पूरा मामला सरेनी क्षेत्र के बनी माधवगंज का है।