प्रीती तिवारी
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीन शाह गौरा के बड़ा पुरवा गांव निवासी राजबहादुर उर्फ संतोष पुत्र राम सहाय उम्र लगभग 45 वर्ष जो शुक्रवार को शाम नहर का पानी खेत में लगा रहा था तभी बारिश होने लगी बारिश के दौरान किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मौत हो गई वही कुछ देर बाद जब किसान के परिजनों को जानकारी हुई तो खेत के पास खेत में मेड के पास किसान राज बहादु बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ था जिसको सीएससी दीन शाह गौरा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं सूचना किसान की पत्नी पूनम के द्वारा गदागंज पुलिस को दी गई गदागंज पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है किशन राज बहादुर के दो बेटे व दो बेटियां भी है।