प्रीती तिवारी
रायबरेली। खीरो थाना के बहादुर खेड़ा मज़रे बरौडी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।युवक ने मरने से पहले अपने हाथ में प्रेमिका का नाम और मैं तुम से बहुत प्यार करता हू।
गाव निवासिनी फूलमती पत्नी शिव मोहन ने बताया है कि मेरा 20 वर्षीय पुत्र पवन गाव की ही युवती से प्यार करता था हम और युवती परिजन दोनों की शादी के लिए राजी थे।गुरुवार को युवती की बहन की शादी थी जिसमें पवन भी शामिल था।वहीं पर युवती किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह 4 बजे मेरे पुत्र पवन ने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक युवक के दाहिने हाथ की हथेली पर युवती का नाम और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हू लिखा हुआ था।माँ सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है।