Monday , December 23 2024
Breaking News

टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेजकर युवकों से ठगी,अब युवकों से वसूला जा रहा है विदेश में जुर्माना

महाराजगंज: यदि आप निजी एजेंटो के माध्यम से विदेश जाना चाहते हैं । तो हो जाइए होशियार क्योंकि यहां से तो मोटी रकम लेकर आपको भेजा ही जाएगा साथ में विदेश जाने के बाद आपके साथ क्या होगा या आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते । महराजगंज जिले के प्रमोद कुमार यादव पुत्र रणधीर यादव निवासी लक्ष्मीपुर एकड़ंगा थाना कोठीभार जिला महाराजगंज को कंप्यूटर का ज्ञान था और इसी ज्ञान को लेकर कुछ करने का जुनून भी था। जिसके लिए उसने विदेश जाने का निर्णय लिया और उसका यही निर्णय वहां के दलालों और एजेंटो के कारण आज उसकी जान पर बन आया है ।बताते हैं कि बसवार पोस्ट मिठौरा थाना चौक जिला महाराजगंज निवासी संदीप ने उसे विदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के लिए दुबई भेजने का आश्वासन दिया और 80 हजार रुपए वीजा के नाम पर ले लिए । प्रमोद दुबई भी पहुंच गया। दुबई पहुंचकर प्रमोद यादव के पैरों तले जमीन तब खिसक गई। जब उसे पता चला कि उसे टूरिस्ट वीजा पर 30 दिनों के लिए दुबई भेजा गया है । जो 20 मार्च को खत्म भी हो गया चैनल को मिली जानकारी के अनुसार वहां की नोट के अनुसार रोज जुर्माना भी देना पड़ रहा है। प्रमोद यादव के साथ अब मुसीबत किया है कि वह वापस कैसे आए और कहां से रोज वहां की सरकार को अपना जुर्माना जमा करें। दूसरी तरफ संदीप खुद कुवैत में जाकर बैठ गया और अपना अच्छा खासा कारोबार कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि संदीप ने एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन लोगों को इसी तरह विदेशी बचने के नाम पर ठगी की है।पीड़ित परिवार के परिजनों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि एजेंटों के माध्यम से भेजे गए युवकों की खोज तलाश कर उन्हें वापस लाने का युद्ध स्तर पर काम करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page