Monday , December 23 2024
Breaking News

जनसमस्याओं पर जब जनप्रतिनिधियों ने मोड़ा मुंह तो लोगो ने पूनम सिंह पर जताया भरोसा

प्रीती तिवारी

रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र में किस तरह जन समस्याओं का अंबार लगा है । उसको देखकर अब लोगों ने विधायक ,मंत्री से उनके निराकरण की उम्मीद छोड़ दी है। वही अपने काम समय से कम समय में समाज सेवा से पहचान बनाने वाली पूनम सिंह लगातार जनता की समस्याओं को सुनकर अपने स्तर से उनका निराकरण करने का प्रयास कर रही है और शायद यही कारण है कि वह जहां भी जाती हैं जनता उनके सामने समस्याओं का पिटारा खोल देती है।
सदर विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसको लेकर के आज पूनम सिंह ने जनसभा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। बिजली पानी रोड कॉलोनी आदि समस्याओं से हुई रूबरू और लोगों को यह आश्वासन दिया कि अभी तो वो आप लोगों के बीच में सबका हाल-चाल लेने आती हूं और बराबरआती रहूंगी। पहले आप लोग हमें उस लायक बनने दीजिए। जिससे उनकी मूलभूत समस्याओं को तत्काल दूर किया जा सके।आज राही ब्लाक के बेला भेला उत्तरपारा ग्राम सभा के गांव बेंद में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर पूनम सिंह ने आज जनसमस्याओं को सुना। यहाँ पर लोगों ने गांव की पेयजल की समस्या से पूनम सिंह को अवगत कराया। जिसे पूनम सिंह ने अधिकारियों से बात करके हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामनरेश, राम केवल पाल, श्रीराम, राम लखन, समर बहादुर, विक्रम सिंह बीडीसी, रामदेव, उपरेखा सिंह, कुलदीप वर्मा, अमित कुमार, रामकुमार, ज्ञानेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पूर्व पूनम सिंह ने हमीर मऊ के प्राचीन हनुमान मंदिर में अपना माथा टेका और आशीर्वाद लिया फिर फिर जन समस्याएं से रूबरू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page