प्रीती तिवारी
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में नौकरी के लिए भाई और भाई के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटा भाई 4 साल से लापता है और दूसरे भाई को उसकी खोज खबर की कोई फिक्र नहीं है। 4 साल बाद अब कहीं जाकर बड़े भाई रामबाबू ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भाई लापता हो गया है। सूत्र बताते हैं कि यह मामला सारा नगर पालिका में नौकरी पाने का है । क्योंकि रामबाबू के दादा पुल्लू की नौकरी इन दोनों भाइयों में से एक को मिलनी है । इसी के कारण आज जब 4 साल से भाई लापता था तब कभी भी रामबाबू को यह याद नहीं आया कि उसका छोटा भाई लक्ष्मण उर्फ सचिन कहां पर है। जब नौकरी में छोटे भाई द्वारा अनापत्ति का मामला फंसा तब जाकर बड़े भाई रामबाबू को अपने भाई की याद आई और वह भी इसलिए कि किसी भी तरह उसकी एफआईआर में यह दर्ज हो जाए कि उसका भाई लापता है । जिससे कि उसे नौकरी मिल सके। लेकिन चार साल तक अपने भाई के बारे में कोई खोज खबर न रखने वाले रामबाबू की आखिरकार अपने भाई से क्या दुश्मनी थी कि उसने कितने साल बीत जाने के बाद भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई और अब अचानक ऑनलाइन से अपने भाई की खोज बिन करने में जुट गया है । सूत्र बताते हैं कि नौकरी के लिए ही भाई ने ही सचिन के साथ को अप्रिय घटना घटित कर दी है और अब नौकरी पाने के लिए दुनिया भर के बहाने बताने में लगे हुए हैं।