Monday , December 23 2024
Breaking News

UP नगर निकाय चुनाव: डिंपल यादव ने जतायी गड़बड़ी की आशंका, बोलीं- प्रदेश में संविधान को कुचला जा रहा

इटावा/मैनपुरी. समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने आशंका जताई है कि निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर पुलिस और जिला प्रशासन गड़बड़ी करा सकता है. मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रही थीं.  उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके निकाय चुनाव की गुणा गणित समझा और चर्चा करके सपा के चेयरमैन प्रत्याशी को जिताने के लिए रणनीति तैयार की.

सत्तारूढ़ दल भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री जिले में डेरा डाले हुए हैं. चुनाव प्रचार अब पूरा हो चुका है, ऐसे में वे अब मैनपुरी छोड़ दें. निष्पक्षता के साथ चुनाव होने दें. उन्होंने कहा कि मैनपुरी का प्रशासन सरकार के दबाव में है. प्रशासन नहीं चाह रहा है कि चुनाव निष्पक्ष और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता व जनता वोट डालने के लिए निकले. संविधान को कुचला जा रहा है भाजपा प्रत्याशी के दबाव में पुलिस में सपा प्रत्याशी श्वेता राठी के समर्थन में प्रचार कर रही महिलाओं को बरनाहल में पीटा लोकतंत्र को कुचला जा रहा है.

डिंपल ने कहा कि सपा को हराने के लिए बसपा भाजपा की मदद कर रही है. इस दौरान डिंपल यादव ने घोषणा किया कि सपा की सरकार आने पर मैनपुरी नगर पालिका को नगर निगम बनाया जाएगा. डिंपल यादव ने कहा कि दिल्ली जंतर मंतर में महिला पहलवानों का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. सभी नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्र में सपा प्रत्याशियों ने अच्छा प्रचार किया है और वो जनता के बीच गए हैं. इस बार सपा के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. सांसद ने कहा कि पार्टी के शीर्ष लीडर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

डिंपल ने कहा कि जिला प्रशासन कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता संविधान को बचाने के लिए लड़ें और कहीं पर भी गड़बड़ी ना होने दें. डिंपल ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में जनता ने जिस तरह से सपा को समर्थन दिया उसी तरह निकाय चुनाव में भी मिलने जा रहा है. सपा के बागियों से पार्टी के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. डिंपल यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में संविधान को कुचला जा रहा है. उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. रोजगार शिक्षा पर कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सपा सभी दस नगर निकायों में जीतकर आएगी. इसके लिए पार्टी ने पूरे दम खम के साथ चुनाव प्रचार किया.

उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन के माध्यम से जनता और सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन, लोकसभा उपचुनाव की तरह ही निकाय चुनाव में भी मतदाता दबने वाले नहीं हैं. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान को कुचला जा रहा है. सरकार वाले अब डर गए हैं. रोजगार, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं है. सांसद ने कहा कि वो एक-एक बूथ पर खुद नजर रख रही हैं, अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हुई तो वे पीछे नहीं हटेंगी , कार्यकर्ताओं के साथ वे खुद बूथ पर पहुंचेंगीं. इस दौरान सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सुखवीर सिंह यादव, रजनेश मिश्रा, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव आदि मौजूद रहे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dimple Yadav, Nagar nikay chunav, UP Nagar Nikay Chunav, UP news, UP politics

FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 18:51 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page