प्रीती तिवारी
रायबरेली। अभियान स्वीप के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजवलिया में छात्रों , अभिभावकों, मीना मंच सुगमकर्ता, रसोईया, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने 20 मई 2024 को होने वाले मतदान की जागरूकता रैली में प्रतिभाग करके एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में मतदाता की अहम भूमिका निभाने का संदेश दिया।
श्रीमती सुनीता यादव मीना मंच प्रभारी ने बच्चियों के हाथों पर मेहंदी से स्लोगन लिखकर “वोट दो, वोट दो, 20 मई को वोट दो” जैसे नारे लिखकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा मतदान करने से देश को अच्छा नेतृत्व मिलता है। हमें चाहिए कि मतदान में खेती-बाड़ी, शादी-ब्याह, धूप और बारिश आड़े नहीं आना चाहिए। वोट वाले दिन अपने बूथ पर पहुंचकर हमें मतदान करना है। सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि वोटिंग के दिन वोट देना हम सब का परम कर्तव्य है। अपना बहुमूल्य मत देकर निर्णय लेने से एक मजबूत सरकार का गठन होगा ।अच्छी वोटिंग से देश का गौरव बढ़ेगा। जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें राष्ट्रहित में मतदान करना है। इस अवसर पर सीमा देवी ,प्रेमा देवी, शकील जहरा नकवी ,गीता सविता, हरिकृष्ण शर्मा, विवेक कुमार साहू , राजकुमारी, सीमा देवी, आशा देवी आदि ने विशेष सहयोग कर रैली को सफल बनाया और सभी ने सौ फीसद मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।