प्रीती तिवारी
रायबरेली में कक्षा छह की मासूम छात्रा के साथ सिपाही पर अश्लीलता और बैड टच का आरोप लगा है। छात्रा का आरोप है कि सिपाही उसे मोबाईल पर गन्दी फिल्मे दिखाता था। सिपाही छात्रा के घर में किराये में किराये पर रहता था और बच्ची को पढ़ाता भी था। मामला महाराजगंज थाना इलाके के एक गांव का है। यहीं कोतवाली में तैनात एक सिपाही पंकज इसी छात्रा के घर में किराये पर रहता था। परिजनों का आरोप है कि सिपाही छात्रा को पढ़ाता था और उसी दौरान वह अश्लीलता करता था। परिजनों ने कोतवाली के चककर लगाए लेकिन सुनवाई न होने पर आज उसने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिपाही पंकज को निलंबित कर उसके खिलाफ सीओ महाराजगंज ने जाँच शुरू कर दी है।