शैलेजा विक्रम
रायबरेली । तिरंगा यात्रा और तिरंगा झंडा को लेकर अभियान चल रहा है । आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। घर घर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराए जाने का मोबाइल पर मैसेज लोगो तक पहुंचाए जा रहे है। लेकिन इस सब के बीच उस देश में जहां तिरंगे के लिए लोग अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहते है सर कटा लिया लेकिन देश की आन बान का अपमान नही सहा। उस देश में यदि गुरुजी और शिक्षण संस्थानों द्वारा तिरंगा झंडा यात्रा निकाली जाती है और उस यात्रा में ही झंडे उल्टे ही मिले पूरी सड़क पर तिरंगे का अपमान किया गया हो । उससे अंदाजा लगाया जा सकता है तिरंगे को लेकर गुरुजी कितने जागरूक थे ऐसी ही शर्मनाक तस्वीर आज सामने आई है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। जिसमें ही तिरंगे का अपमान हो गया । अधिकारी और शिक्षक फोटो और सेल्फी में व्यस्त रहे। लेकिन किसी ने ध्यान ही नहीं दिया की तिरंगे का हरा रंग ऊपर और केसरिया रंग नीचे होता है। पूरी यात्रा भारत का झंडा उल्टा लेकर निकाली गई ।